कोई नहीं बदल सकता संविधान: अजित पवार

अजित पवार

बारामती । एनसीपी कार्यकर्ताओं से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि विरोधियों की ओर से फैलाई जा रहीं संविधान बदलने की बात केवल अफवाह है। वह इस पर ध्यान न दें। बस मुझ पर भरोसा करें। समाज के हर वर्ग के उत्थान का काम किया जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक कोई संविधान बदलने की हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार गरीब, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है। पिछले महीने प्रस्तुत हुए बजट में इसकी झलक देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबी उन्मूलन और विकास के लिए काम कर रही है। जबकि विरोधी फर्जी बातें फैला रहे हैं। समर्थक हम पर भरोसा करें।

डिप्टी सीएम बोले कि राज्य में फर्जी प्रचार किया जा रहा है कि दूध पाउडर और प्याज का आयात किया जा रहा है। इस पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि मैनें हाल ही में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से चीनी की एमएसपी बढ़ाने के लिए कहा है। एनसीपी और भाजपा-शिवसेना की महायुति यह तय कर रही है कि राज्य में किसी जाति-धर्म के व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि वे अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव तक राज्य का दौरा करेंगे।

Related Articles