ऑस्कर योग्य राहुल गांधी का प्रदर्शन : केटीआर

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एमएलसी के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। बीआरएस को लगातार विधायकों और एमएलसी के दल-बदल का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा चुनाव के बाद से अभी तक सात विधायक और छह एमएलसी पार्टी छोड़ चुके हैं। पार्टी के नेताओं के दल-बदल को लेकर बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (केटीआर) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए उनके प्रदर्शन को ऑस्कर योग्य बताया। बीआरएस नेता ने दावा किया कि वे कांग्रेस के पाखंड को उजाकर कर उस पर दबाव बनाएंगे।

बीआरएस नेता केटी रामा राव ने कहा, “हम कांग्रेस के पाखंड को उजागर करेंगे और उनपर दबाव बनाएंगे। राहुल गांधी का प्रदर्शन ऑस्कर योग्य है। नाटु-नाटु के बाद राहुल को ऑस्कर का अगला अवॉर्ड मिला चाहिए। कांग्रेस पार्टी खुद को लोकतंत्र के रक्षक के रूप में दिखाती है और जब उनके विधायक भाजपा में शामिल होने लगते हैं तब वह विक्टिम कार्ड खेलती है। कांग्रेस भी वहीं कर रही है जो भाजपा ने उनके साथ किया था।”

राव ने आगे कहा, “मैं कांग्रेस और एआईसीसी से पूछना चाहूंगा कि जब आपके साथ कुछ होता है तो आप उसे अन्याय बताते हो। लेकिन जब आप यही किसी और के साथ करते हो तब उसे उचित कैसे ठहरा सकते हैं? एक तरफ आप संविधान लेकर चलते हैं और दूसरी तरफ आप इसका अपमान करते हैं। आप जो उपदेश देते हैं आपको उसका अभ्यास करने की आवश्यकता है। हम कांग्रेस को नहीं छोड़ेंगे। हम उन्हें बेनकाब करेंगे। हम न्याय के लिए दिल्ली में सभी संवैधानिक निकायों से मिलेंगे।” केटीआर ने कहा, “हमारा अनुरोध है कि रेवंत रेड्डी पूरे कार्यकाल तक सरकार चलाएं और केवल सरकार पर ध्यान केंद्रित करें।” उन्होंने बताया कि बीआरएस 2004 में कांग्रेस के साथ था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें बर्बाद कर दिया। इसके बाद अब वह ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहते हैं।

Related Articles