नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है। चुनाव आयोग का कहना है कि चुनौतियों और दुविधाओं के बावजूद मतदान करने वाले वोटरों के प्रति आयोग कृतज्ञ है। वोटिंग के बाद आयोग ने एक बयान जारी किया। बयान में आयोग ने कहा कि भारतीय मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए अपने सबसे प्रिय मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया। भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों ने एक बार फिर जादू किया है। भारतीय मतदाता महान हैं। उन्होंने एक बार फिर जाति, पंथ, धर्म, सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि से परे जाकर मतदान किया है। आयोग का कहना है कि भारतीय मतदाता ही असल विजेता हैं।
आयोग ने कहा कि अलग-अलग चुनौतियों के बाद भी मतदान करने पहुंचे मतदाताओं के प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू सहित पूरा चुनाव आयोग परिवार कृतज्ञ है। आयोग ने बताया कि वे सभी मतदाताओं को धन्यवाद और प्रशंसा देना चाहते हैं। मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाता इस बार भी संविधान संस्थापकों के सपने पर खरे उतरे।
चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों सहित पूरे चुनाव तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी धन्यवाद दिया। आयोग ने मीडिया को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। आयोग ने कहा कि बुजुर्गों, 100 साल पूरा कर चुके मतदाता, दिव्यांग व्यक्तियों और ट्रांसजेंडरों द्वारा डाले गए वोट कई लोगों के लिए प्रेरणा है। खासकर युवाओं के लिए, जो लोकतंत्र को और आगे ले जाएंगे। आयोग ने आगे कहा कि मतदाताओं, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, चुनाव कर्मियों और सुरक्षा बलों सहित अन्य सभी के सामूहिक प्रयासों से ही मतदान साकार हो सका है। सभी सम्मान और प्रशंसा का पात्र हैं। हम लोगों ने सामूहिक प्रयासों से लोकतंत्र के पहिये को घुमाए रखा है। बता दें, सीईसी कुमार पिछले दो साल से आम चुनावों की तैयारी कर रहे थे।
चुनाव आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव और दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की गिनती चार जून को होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। वहीं, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगी।