बालासोर से लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं: अश्विनी वैष्णव

बालासोर। ओडिशा के बालासोर से लोकसभा चुनाव सीट से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई है। इसी बीच, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है। रविवार को उन्होंने कहा कि ओडिशा की बालासोर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का विचार नहीं हैं।

अटकले हैं कि भाजपा राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव को बालासोर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं। खास बात यह है कि प्रशासिक सेवा के दौरान मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर के जिला अधिकारी भी रह चुके हैं। उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद प्रताप सारंगी का जिक्र करते हुए कहा कि मेरा बालासोर से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं, यहां प्रताप ‘नाना’ हैं। इन अटकलों को हवा तब मिली जब बालासोर के कई कार्यक्रमों में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शिरकत करने लगे थे। उन्होंने सारंगी के साथ झाडेश्वर शिव मंदिर का भी दौरा किया। उन्होंने बालासोर जिला अस्पताल को एक एम्बुलेंस दान की और पास के एम्स सैटेलाइट अस्पताल भी गए।

बता दें केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने सुबह बालासोर रेलवले स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद रेलवे अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यहां साइनेज पर बालासोर के बजाए बालेश्वर लिखें, क्यों कि यह जगह उड़िया में जानी जाती हैं।

पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कटक जिले का दौरा किया। हालांकि उन्होंने कटक सीट से भी चुनाव मैदान में उतरने से इनकार किया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो भी मुझे काम देती है, मैं उसे पूरा करता हूं। हाल ही में भाजपा ने मुझसे मध्य प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी थी, जो मैंने की। गौरतलब है कि कटक सीट वर्तमान में छह बार के बीजेडी सांसद भर्तृहरि महताब के पास है।

Related Articles