आदेश देने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं: असदुद्दीन ओवैसी

 असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद । कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाए जाने पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में सात महीने पहले कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में आई, बावजूद इसके अभी तक राज्य में हिजाब प्रतिबंध नहीं हटा। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि आदेश जारी करने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस को आदेश जारी करने से कौन रोक रहा है।

उन्होंने सीएम सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने एक सभा में कहा था कि आप जो चाहे पहन सकते हैं, लेकिन एक घंटे के भीतर वह हिजाब प्रतिबंध को हटाने पर कहते हैं कि इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सीएम सिद्धारमैया के रैवय्ये से कर्नाटक के मुस्लिम नागरिक खासा खफा हैं।

वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों के चलते हमने पांच सैनिकों को खोया है। उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाए, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। कश्मीर में तीन नागरिकों की मौत पर ओवैसी ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ मुआवजा पर्याप्त नहीं हैं, जो भी इसमें शामिल है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। केंद्र की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा दावा करते हैं कि अनुच्छेज 370 को हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ कम हुई है, तो मैं सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि फिर आंतकवादियों ने भारतीय सैनिकों की कैसे हत्या की। वहीं मारे गए तीन नागरिक गुज्जर बकरवाल समुदाय से थे और वे हमेशा पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ खड़े रहे हैं और हमेशा भारतीय सेना की मदद की है।

Related Articles