तेलंगान में भाजपा को बहुत कम वोट मिलने जा रहे: राहुल गांधी

हैदराबाद। तेलंगान में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दलों का चुनावी प्रसार तेज हो गया है। तेलंगाना में चुनावी दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, भाजपा नेता राज्य में अपनी संभावनाओं के बारे में डींगें हांक रहे हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना में भाजपा के वाहन के चारों टायरों की हवा निकाल दी है। भाजपा को राज्य में बहुत कम वोट मिलेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, आपको यहां दो प्रतिशत वोट मिलेंगे और आप मुख्यमंत्री कैसे बना सकते हैं। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी सभा में कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने पर पिछड़े वर्ग के नेता को सीएम बनाएंगे। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में तंज करते हुए कहा, पीएम मोदी अमेरिका जाएंगे और कहेंगे कि वह अमेरिका में एक ओबीसी राष्ट्रपति बनाएंगे। आप न तो अमेरिका में राष्ट्रपति बना पाएंगे और न ही तेलंगाना में मुख्यमंत्री बना पाएंगे।

कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने तेलंगाना में भाजपा और सत्तारूढ़ बीआरएस के बीच एक मौन सहमति के अपने आरोप को दोहराया। उन्होंने कहा, सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई के मामले हैं और मेरे खिलाफ 24 मामले हैं। गांधी ने कहा, पूरा भारत और पूरा तेलंगाना उनका घर है। बाद में जडचेरला में एक सभा में बोलते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद जाति जनगणना कराएगी। उन्होंने कहा, अगर उनकी पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो देश में जाति जनगणना भी कराई जाएगी।

Related Articles