नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें जो लोगों की परेशानियों को सुनने के बजाय उनके सामने अपनी व्यथा सुनाते हैं। वाड्रा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव से पहले धारवाड़ जिले के नवलगुंड शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से लेकर कई प्रधानमंत्री देखे हैं लेकिन ये (मोदी) पहले प्रधानमंत्री हैं जो लोगों की पीड़ा सुनने के बजाय उन्हें अपनी पीड़ा सुनाते हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक की भाजपा सरकार किसी का सम्मान नहीं करती, चाहे वह जनता हो या जिस राज्य में वे शासन कर रहे हैं उनके वोट हों या वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार हों जो टिकट नहीं मिलने पर हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं लिंगायत समुदाय से आते हैं। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार इतनी बेशर्मी से किया जाता है कि जो भ्रष्ट हैं उन्हें टिकट (चुनाव लड़ने के लिए) मिल रहा है और जो भ्रष्ट नहीं हैं उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया जाता है। वे (मोदी) उन लोगों को फोन करते हैं जो भ्रष्ट हैं और जो ईमानदार हैं उन्हें भगा देते हैं।” उन्होंने कहा कि लोगों का सम्मान नहीं होना देश और राज्य के हित में नहीं है, राजनेता भूल जाते हैं कि जनता ही उन्हें नेता बनाती है और सरकारें केवल सत्ता हथियाने और पैसा कमाने के लिए बनती हैं।
प्रियंका ने कहा, “ठेकेदार आत्महत्या कर रहे हैं; स्कूल प्रबंधन और ठेकेदारों के संगठन भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री को लिखते हैं, लेकिन कुछ नहीं होता है। इतना भ्रष्टाचार है कि एक विधायक का बेटा आठ करोड़ रुपये नकद के साथ पकड़ा जाता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।” कर्नाटक में मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं और कांग्रेस 10 मई को होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए अपने प्रचार अभियान में जी-जान लगा रही है। चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे।