नई दिल्ली। कर्नाटक सीएम बोम्मई के आरोपों पर कांग्रेस प्रमुख ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि सीएम में कोई नैतिकता नहीं है। वह दलबदलू कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के समर्थन से गठबंधन सरकार चला रहे हैं। भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यहां तक कि गंजाला और सगनी भी सरकार के कुकर्मों को नहीं मिटा सकते।
शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैं भाजपा विधायकों से संपर्क कर रहा हूं। क्या आपने 13 कांग्रेस, तीन जेडीएस के और दो निर्दलीय विधायकों के दरवाजे नहीं खटखटाए, उन्हें साथ नहीं ले गए। उनके साथ से आप सरकार बनाते हैं, आपके पास कौन सी नैतिकता है। बोम्मई सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन लोटस के तहत कांग्रेस के टिकट पर जीते विधायकों को लेकर सत्ता का आनंद लिया। आपके पास क्या नैतिकता है? जनता ने 2018 में आपको बहुमत नहीं दिया, फिर भी आपने सरकार बनाई, जो एक अनैतिक सरकार है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने शिवकुमार पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले 2-3 दिनों से हमारे विधायकों को फोन कर रहे हैं। 100 निर्वाचन क्षेत्रों में जहां उन्हें टिकट की घोषणा करनी है, वहां वे कॉल करके कह रहे हैं कि अगर आप कांग्रेस में आते हैं तो हम आपको टिकट देंगे। इन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए शिवकुमार ने बोम्मई पर निशाना साधा है। शिवकुमार ने जनवरी में भी कहा था कि उनकी पार्टी सत्ता में आएगी और गोमूत्र के साथ विधानसभा की सीटों को शुद्ध करेगी, सीटें भाजपा शासन में भ्रष्टाचार से प्रदूषित थी।
जनता दल (एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही उनकी पार्टी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को लगता है कि मई में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत ना होने की स्थिति में उन्हें उनकी पार्टी के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि लोग इस बार स्पष्ट बहुमत देकर राज्य में एक स्वतंत्र सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी को आशीर्वाद देंगे।