बेंगलुरु/बिच्छू डॉट कॉम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ‘जय सियाराम’ नारे को लेकर संघ व भाजपा पर आरोप का कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने जवाब दिया है। राहुल पर पलटवार करते हुए बोम्मई ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। बोम्मई ने कहा कि आरएसएस में ‘दुर्गा सेना’ महिला शाखा भी है। हम कोई भी कार्यक्रम ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से करते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपाई ‘सियाराम’ नहीं कहते हैं, वे सिर्फ ‘जय श्रीराम’ कहते हैं और आरएसएस व भाजपा की कोई महिला शाखा नहीं है।
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा था कि संघ वाले जय श्री राम बोलते हैं, न कि जय सियाराम। वहां कोई ‘सीता’ नहीं है। उन्होंने सीता को बाहर रखा है, क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं। राहुल ने जय सियाराम और जय श्री राम में फर्क भी बताया था। राहुल ने कहा कि जय सियाराम का अर्थ है कि सीता जी और राम जी एक ही हैं। जब आरएसएस में कोई महिला शाखा नहीं है तो वे यह नारा कैसे दे सकते हैं। यह सियाराम का संगठन नहीं है। वहां कोई सीता नहीं है। उन्होंने सीता को बाहर रखा है। मेरा आरएसएस के दोस्तों से अनुरोध है कि जय श्री राम के साथ-साथ जय सियाराम और हे राम का भी जाप किया करें। सीताजी का अपमान न करें।
सीएम बोम्मई ने कहा कि पुलिस सीएफआई CFI मामले में कार्रवाई कर रही है। इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद ये हताश हो गए हैं और समाज में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। हम त्वरित कार्रवाई करेंगे। बता दें, कर्नाटक के शिवमोग्गा के शिरलकोप्पा शहर में 9 स्थानों पर ‘सीएफआई में शामिल होने (Join CFI) के नारे दीवारों पर लिखने को लेकर केस दर्ज किया गया है। इस मामले में शिकारीपुरा तालुक के शिरलकोप्पा थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।