जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत में चुनाव की संभावना: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

बिच्छू डॉट कॉम। जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संभावना जाहिर की है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजनाथ ने इस साल के अंत तक यहां चुनाव होने की संभावना जाहिर की है। बता दें कि हाल ही में यहां पर धारा 370 हटाने के बाद परिसीमन को लेकर कवायद अंजाम दी गई थी। आदेश के मुताबिक जम्मू कश्मीर की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 43 जम्मू और 47 कश्मीर क्षेत्र के हिस्से में आएंगे।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि हाल ही में यहां पर परिसीमन का काम संपन्न हुआ है। इसके मुताबिक जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें आएंगी। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संभावना है कि इस साल के अंत तक यहां चुनाव होगा। इस दौरान रक्षामंत्री एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भड़के। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रहा है और भारत में नफरत के बीज बो रहा है।

हाल ही में टारगेट किलिंग को लेकर क्षेत्र में काफी विवाद हुआ था। इसके चलते बहुत से कश्मीर हिंदू जान का खतरा बताकर यहां से पलायन कर रहे हैं। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यहां के लोगों से अपील करता हूं कि जम्मू-कश्मीर का सामाजिक ताना-बाना जाति और धर्म से ऊपर है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें हैं जो लगातार इसको तोड़ने में लगी हुई हैं। इसी के तहत एक बार फिर जम्मू कश्मीर में नफरत फैलाने की कोशिश जा रही है। उन्होंने कहा कि 1947 हमलों से लेकर हालिया टारगेट किलिंग तक सभी के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है।

Related Articles