![नींबू](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/06/lemon.jpg)
बिच्छू डॉट कॉम। गर्मियों में शिकंजी बनाकर पीने से लेकर चेहरे की रंगत निखारने के लिए नींबू का इस्तेमाल तो सभी ने किया होगा। नींबू पानी शरीर से गंदगी बाहर करने और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होने की वजह से स्किन को ग्लो करने में मदद करता है। नींबू से मिलने वाले फायदों से तो ज्यादातर लोग वाकिफ हैं। लेकिन क्या आप उसके छिलकों से मिलने वाले फायदों के बारे में भी जानते हैं। नींबू के छिलकों में विटामिन, खनिज और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, इसके रस से ज्यादा छिलकों में विटामिन सी, ए, फोलेट, पोटेशियम और कैल्शियम मौजूद होता है। आइए जानते हैं नींबू के छिलकों से मिलने वाले ऐसे ही कुछ गजब के फायदों के बारे में।
हड्डियों और दांतों को बनाएं मजबूत
नींबू के छिलके में कैल्शियम और विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाए रखती है। इसके अलावा यह हड्डियों से जुड़ी बीमारियों जैसे ऑस्टियोपोरोसिस, रहेयूमेटॉइड आर्थराइटिस और इंफ्लेमेटरी पोलीअर्थराइटिस से भी बचाने में मदद करते हैं।
इम्यून सिस्टम बेहतर
नींबू छिलके का इस्तेमाल करने से व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
पाचन क्रिया बेहतर
नींबू के छिलके में मौजूद मिनरल्स पाचन क्रिया को तेज करके डाइजेशन को बेहतर बनाते हैं, जिससे कई तरह के रोगों से बचाव हो सकता है।
वजन कम में फायदेमंद
नींबू के छिलके में पेक्टिन नाम का तत्व होता है, जो शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को दूर रखता है। अगर आप भी वजन कम करना चाहते हैं, तो नींबू के छिलकों का सेवन जरूर करें।
ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस दूर करने में मदद
नींबू के छिलकों में प्रचुर मात्रा में फ्लेवोनॉयड होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को शरीर से दूर करने में मदद करते हैं।
कोलेस्ट्रॉल घटाये
शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा दिल की सेहत को नुकसान पहुंचाती है। नींबू के छिलकों में मौजूद पॉलीफेनॉल कोलेस्ट्रॉल को कम कर आपके शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।
रक्तचाप को नियंत्रित
नींबू के छिलके में मौजूद पोटेशियम रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद करता है। सही रक्तचाप से हमारा दिल भी सही रहता है।
त्वचा की सेहत का रखें ख्याल
नींबू के छिलके में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को डिटॉक्सीफाई करके त्वचा की सेहत का ख्याल रखते हैं। झुर्रियों, एक्ने, पिगमेंटेशन और गहरे निशानों से बचाने में नींबू के छिलके काफी फायदेमंद होते हैं।
दांतों और मसूड़ों की सेहत
नींबू के छिलके सिट्रिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो विटामिन सी की कमी से हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद करते हैं, इनका उपयोग दांतों और मसूड़ों से संबंधित बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है।