घर में कोरोना का मरीज होने पर इन बातों का रखें ख्याल

कोरोना

बिच्छू डाॅट कॉम।  अगर आपके घर में कोरोना का कोई मरीजा हो तो उसका ख्याल कैसे रखें, इसे लकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। इसमें एहतियात के साथ ही जरूरी जानकारियां दी गई है।

कम से कम संपर्क
कोरोना मरीज की देखभाल के लिए ऐसे व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए जो उच्च जोखिम वाली श्रेणी से नहीं आता हो। साथ ही उसका संपर्क बाहर के लोगों से कम से कम हो। परिवार के अन्य सदस्यों से भी उसका संपर्क कम से कम हो।

अलग कमरा
संक्रमित मरीज को रखने के लिए घर में अलग कमरे की व्यवस्था करें। संक्रमित मरीज के लिए जो कमरा हो, वो हवादार होना चाहिए, उसमें खिड़की होनी चाहिए।

परिवार का हर व्यक्ति मास्क पहने
घर में अगर कोरोना व्यक्ति हो तो परिवार के हर व्यक्ति को मेडिकल मास्क पहनना चाहिए। विशेष तौर पर जब वो संक्रमित व्यक्ति के कमरें में जाएं।

अगल बर्तन-बिस्तर
संक्रमित मरीज के लिए अगल बिस्तर और बर्तन होने चाहिए। बर्तनों की विशेष तौर पर सफाई की जानी चाहिए। संभव हो तो एक बार इस्तेमाल होने वाले बर्तन इस्तेमाल करें।

आगंतुकों का आना वर्जित हो
देखभाल करने वाला व्यक्ति कोरोना मरीज से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखे, साथ ही घर में आंगतुकों का प्रवेश वर्जित रखें।

कोरोना संक्रमित पर नजर रखें
संक्रमित व्यक्ति पर नजर रखें। अगर सांस लेने में दिक्कत, भ्रम, बोलने और चलने-फिरने में दिक्कत हो, सीने में दर्द हो तो तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए।

Related Articles