बिच्छू डॉट कॉम। सर्दी के दिनों में ठंड से बचने के लिए लोग बार-बार चाय पीते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग चाय की चुस्की के साथ बेसन के पकौड़े खाने का मजा लेना पसंद करते हैं। मगर सर्दी के दिनों में हरी सब्जियों की बहार होने से इनके पकौड़े खाना फायदेमंद भी होता है। तो चलिए हम आपको इन पकौड़ों के बारे में बताते हैं, जिसे ठंडी में खाकर आप अपने टेस्ट के साथ सेहत को भी बरकरार रख सकते हैं।
पालक के पकौड़े: पालक में सभी जरूरी तत्व होने से शरीर को पोषण मिलता है। साथ ही इम्यूनिटी बढऩे से बीमारियों से बचाव रहता है। आप अपने टेस्ट के मुताबिक पालक में विटामिन-सी से भरपूर हरी मिर्च को मिलाकर भी पकौड़े बना सकती है। इसमें आयरन अधिक होने से शरीर में खून की कमी भी पूरी होती है। साथ ही पाचन तंत्र मजबूत होगा।
अरबी के पत्तों के पकौड़े: अरबी के पत्तों भी पौषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इससे तैयार पकौड़ों को खाने से वजन बढऩे खास तौर पर पेट के आसपास फैट जमा होने से बचाव रहता है। इम्यूनिटी बूस्ट होने से शरीर में एनर्जी लंबे समय तक बनी रहती है। मगर इसके पकौड़ों आम पकौड़ों की तरह नहीं बल्कि कुछ अलग तरीके से तैयार किया जाता है। इसके लिए अरबी के पत्तों को अच्छे से धोकर बेसन में मिक्स करें। बाद में पत्तों पर नमक, मिर्च, मसाले लगाकर मिलाएं। फिर इन्हें गोल शेप देते हुए सूती धागे से लपेट कर तलें।
प्याज के पकौड़े: प्याज के पकौड़े हर मौसम में खाएं जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल गुण इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं। ऐसे में सर्दी-जुकाम, मौसमी बुखार आदि से राहत मिलने के साथ बार-बार बीमारियों की चपेट में आने का खतरा कम रहता है।
फूलगोभी के पकौड़े: फूलगोभी की सब्जी की तरह लोगों को इसके पकौड़े खाना भी बेहद पसंद होता है। मगर यह खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इसे खाने से पाचन शक्ति तेज होती है।