
बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच जारी टैरिफ युद्ध के बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे उकसावे वाली कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं और न ही पीछे हटेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने माओ जेदोंग का एक पुराना वीडियो साझा कर अमेरिका को करारा जवाब दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोशल मीडिया पर माओ जेदोंग का एक पुराना वीडियो साझा किया। यह वीडियो साल 1953 में अमेरिका और चीन के बीच युद्ध के समय का है।
वीडियो साझा करते हुए माओ निंग ने लिखा कि ‘हम चाइनीज हैं और हम उकसावे से डरने वाले नहीं हैं। न ही हम पीछे हटेंगे।’ चीनी विदेश मंत्रालय ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें माओ जेदोंग कहते दिख रहे हैं कि ‘ये लड़ाई कब तक चलेगी, हम ये तय नहीं कर सकते। पहले राष्ट्रपति ट्रूमैन ने ये लड़ाई लड़ी, अब राष्ट्रपति आइजनहावर को लड़नी पड़ेगी और जो भी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनेगा, उसे भी लड़नी होगी। अब ये उन पर है कि वे लड़ाई जारी रखना चाहते हैं या खत्म करना चाहते हैं। चाहे ये युद्ध कितना भी लंबा चले, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं। हम तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती।’
चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध चल रहा है और ट्रंप ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। ट्रंप का यह कदम चीन के उस फैसले का जवाब माना जा रहा है, जिसमें चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने का एलान किया था। चीन के एलान के तहत 10 अप्रैल से ही बढ़े हुए टैरिफ लागू हो जाएंगे। चीन ने अमेरिका के कदम की आलोचना की और इसे उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया।