वाशिंगटन। अमेरिका में इस साल के अंत में आम चुनाव होने वाले हैं। राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला है। अपने चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर आ गए हैं। खास बात है कि अपने कार्यकाल में उन्होंने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। टिकटॉक का स्वामित्व चीनी मूल कंपनी बाइटडांस के पास है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात ट्रंप ने टिकटॉक पर पहली वीडियो पोस्ट की। वीडियो अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप मैच के दौरान का था। वीडियो में ट्रंप यूएफसी की सीईओ डाना व्हाइट के साथ दिखे। वीडियो में डाना ट्रंप का परिचय करा रही हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि ऐप से जुड़ना एक सम्मान है।
बता दें, गुप्त धन मामले में अदालत ने ट्रंप को दोषी करार दिया है। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि अगर ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव से पहले कारावास की सजा होती है तो क्या वे राष्ट्रपति बन सकते हैं। तो इसका जवाब हैं- हां। दोष सिद्ध और सजा के बावजूद ट्रंप राष्ट्रपति बन सकते हैं। कारावास की सजा भी उन्हें व्हाइट हाउस पहुंचने से नहीं रोक सकती है। अमेरिकी संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति बनने के लिए अमेरिकी नागरिक होना महत्वपूर्ण है, जो 14 वर्षों से अमेरिका में ही रह रहा हो। उम्मीदवार की उम्र 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। मान लीजिए, अगर ट्रंप जो बाइडन को चुनाव में हरा देते हैं तो उन्हें जेल से ही राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जा सकती है। इसस पहले, साल 1920 में यूजीन डेब्स भी जेल से ही राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि, उन्हें चुनाव में शिकस्त मिली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डेब्स ट्रंप जितने गंभीर और लोकप्रिय उम्मीदवार नहीं थे।
एक सर्वे के मुताबिक इससे ट्रंप को इससे खतरा हो सकता है। अप्रैल में एक सर्वे के अनुसार, चार में से एक रिपब्लिकन ने कहा कि अगर ट्रंप को दोषी पाया जाता है तो वह उन्हें वोट नहीं देंगे। वहीं, 60% निर्दलीय उम्मीदवारों ने कहा कि अगर ट्रंप दोषी ठहराए जाते हैं तो वे उन्हें बिल्कुल वोट नहीं देंगे। रिपब्लिकन सलाहकार ट्रिसिया मैकलॉघलिन का कहना है कि दोषी करार किया जाना ट्रंप पर मनोवैज्ञानिक असर डाल सकता है क्योंकि क्योंकि ट्रंप को हार से नफरत है।
बता दें कि 77 साल के ट्रंप पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हें अपराधी घोषित किया गया है। हालांकि, ट्रंप ने अपने खिलाफ चलाए जा रहे इस मुकदमे को अपमानजनक और धांधलीपूर्ण बताया। उन पर साल 2016 में व्हाइट हाउस में आने से पहले पूर्व पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अपने यौन संबंधों को छिपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले में 34 आरोप, 11 चालान, 12 वाउचर और 11 चेक पेश किए गए।