हमास की ओर से प्रस्तावित कुछ मांगें व्यावहारिक-कुछ नहीं: एंटनी ब्लिंकन

एंटनी ब्लिंकन

दोहा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि युद्ध विराम समझौते में हमास की ओर से प्रस्तावित कुछ बदलाव व्यावहारिक हैं और कुछ नहीं हैं। ब्लिंकन गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए अमेरिका समर्थित नए प्रस्ताव को सफल बनाने के लिए बुधवार को कतर पहुंचे। वहीं, अमेरिका का कहना है कि वह युद्ध विराम प्रस्ताव पर हमास के जवाब का मूल्यांकन कर रहा है। हमास ने मंगलवार की रात इस प्रस्ताव पर जवाब दिया था।

मास की ओर से कहा गया है कि इस प्रस्ताव पर उसका जवाब सकारात्मक है और इस्राइल के साथ समझौते तक पहुंचने का रास्ता खोलता है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है। हमास और इस्राइल ने अभी तक इस प्रस्ताव को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

अमेरिका, मिस्र और कतर हमास और इस्राइल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं। गाजा में बीते आठ महीने से ज्यादा समय से भीषण जंग जारी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 36 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है। पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले में 1400 इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं, सैकड़ों इस्राइलियों को बंधक बना लिया गया था।

Related Articles