![अफगान](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/p2.jpg)
बिच्छू डॉट कॉम। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के विचार को खारिज करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि आतंकवादी यहां शरणार्थी की आड़े में पहुंचें। रूसी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। पुतिन ने रविवार को कुछ पश्चिमी देशों के अफगानिस्तान से शरणार्थियों को पड़ोसी मध्य एशियाई देशों में भेजे जाने के विचार की आलोचना की। राष्ट्रपति ने कहा रूस, पूर्व सोवियत मध्य एशियाई देशों के निवासियों के लिए वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति देता है, लेकिन इस तरह की गतिविधि का विरोध करता है। श्री पुतिन ने समाचार एजेंसी तास से कहा, “हम नहीं चाहते कि यहां आतंकवादी शरणार्थियों की आड़ पर पहुंचे।”
समाचार एजेंसी की पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका और यूरोप में उनके वीजा की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। अमेरिका ने अपनी सरकार के लिए काम करने वाले अफ़गानों को अस्थायी रूप से रहने के लिए कई देशों के साथ गुप्त वार्ता की है।