
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेसबॉल के पेशेवर खिलाड़ी दिवंगत पीट रोज को माफी देने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में रोज के लिए माफी पर हस्ताक्षर करेंगे। बता दें कि पीट रोज को खेल सट्टेबाजी के कारण मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) और हॉल ऑफ फेम से प्रतिबंधित कर दिया गया था। ट्रंप ने शुक्रवार रात ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की। जिसमें लिखा, ‘रोज, जिनका सितंबर में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, उन्हें बेसबॉल पर जुआ नहीं खेलना चाहिए था, बल्कि केवल अपनी टीम की जीत पर दांव लगाना चाहिए था।’
हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने रोज के कर चोरी मामले का उल्लेख नहीं किया, जिसमें उन्हें 1990 में दोषी ठहराया गया था। उस समय रोज को पांच महीने की जेल की सजा काटनी पड़ी थी। 1989 में, एमएलबी ने रोज पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था, जब एक जांच में पाया गया कि उन्होंने बेसबॉल खेलों पर दांव लगाया था, जिसमें उनकी अपनी टीम सिनसिनाटी रेड्स भी शामिल थी।