मसूद खान को पाकिस्तान ने US में बनाया राजदूत

मसूद खान

बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान ने अमेरिका में नए राजदूत की नियुक्ति की है। सरदार मसूद खान वाशिंगटन में पाकिस्तान के नए दूत बनेंगे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि मसूद के आंतकी संबंध रहे हैं। आतंक और पाकिस्तान को लेकर कई किताब लिख चुकीं क्रिस्टीन फेयर ने कहा है कि मसूद का इस्लामवादियों के साथ काम करने का लंबा इतिहास रहा है। वह खतरनाक कट्टरपंथी है। बता दें कि मसूद जनवरी 2022 में मौजूदा पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद खान की जगह लेंगे। क्रिस्टीन के मुताबिक मसूद हिजबुल मुजाहिदीन जैसे इस्लामी आतंकवादी संगठनों का एक सक्रिय समर्थक है, जिसे ट्रंप प्रशासन ने 2017 में एक आतंकी संगठन के रूप में नामित किया था। पाकिस्तान के इस कदम से वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच भी दूरी बढ़ सकती है।

मसूद कई आतंकी संगठन और आतंकी नेताओं का समर्थन करते हैं। इसमें फजलुर रहमान खलील जैसे नाम भी शामिल हैं। बता दें कि खलील देवबंदी हरकत उल मुजाहिदीन की स्थापना की थी। अमेरिका ने 1997 में इस संगठन को आतंकी संगठन के तौर पर नामित किया था। 2014 में खलील को आतंकी के रूप में नामित किया गया था। खलील को अल-कायदा के संग नजदीकी संबंध रखने के लिए भी जाना जाता है। इस सबके साथ ही मसूद कश्मीरी आतंकियों का गुणगान करते रहे हैं जिसमें बुरहान वानी जैसे नाम शामिल हैं। रिपोर्ट बताती है कि मसूद की नियुक्ति से भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पहले से ही पंजाब और कश्मीर में समस्याओं को भड़काने में लगी रहती हैं। ऐसे में मसूद एक बार इस क्षेत्र में उपद्रव भड़का सकते हैं।

Related Articles