इस्लामाबाद /बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी की पुलिस ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के आवास बनी गाला से सुरक्षा वापस ले ली है और खेबर-पख्तूनख्वा की कार्यवाहक प्रांतीय सरकार ने उनकी सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी वापस बुला लिया है। यह जानकारी पीटीआई अध्यक्ष ने द न्यूज इंटरनेशनल अखबार को दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी पर आतंकी संगठन को ठेका देकर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा हटाई गई है। बता दें, खान पर वजीराबाद हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा के 50 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।