
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को लेकर अपना रवैया एकदम सख्त कर लिया है। इसी बीच सोमवार को ट्रंप ने चेतावनी दी कि यमन के हूती विद्रोहियों के हमलों का जिम्मेदार ईरान को ठहराया जाएगा। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि ईरान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर ये बातें लिखी, जिसमें उन्होंने हूतियों को भयावह गुंडा और ठग बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए किसी भी हमले का बहुत कठोर जवाब दिया जाएगा। ट्रंप ने अपने बयान में आगे आरोप लगाया कि ईरान हूतियों को हथियार, पैसे, उन्नत सैन्य उपकरण और खुफिया जानकारी दे रहा है। इससे ये हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईरान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि हूतियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है, लेकिन असल में उनका पूरा नियंत्रण है और वे इन विद्रोहियों को पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं।
बता दें कि हूतियों ने हाल ही में अमेरिका के विमानवाहक पोत, यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई भी मिसाइल जहाज तक नहीं पहुंच पाई। इसको लेकर ट्रंप ने यह भी कहा कि अब से अगर हूतियों ने किसी भी तरह का हमला किया, तो उसे ईरान से जोड़ा जाएगा और ईरान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। गौरतलब है कि बढ़ते तनाव के बीच बीते दिन अमेरिका ने दुनिया के सबसे व्यस्त शिपिंग कॉरिडोर में से एक पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं, ताकि हूती विद्रोहियोंको सैन्य और वाणिज्यिक जहाजों पर हमले करने से रोका जा सके। बता दें कि अमेरिकी हमलों में कम से कम 53 लोग मारे गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमले में सना और सादा जैसे क्षेत्रों में भी लोग घायल हुए हैं, जो हूतियों का मुख्य गढ़ हैं।