‘अच्छे दिन’ आने वाले हैं, लिज ट्रस ने सुनक को दी बधाई

ऋषि सुनक

लंदन/बिच्छू डॉट कॉम। ब्रिटिश पीएम चुने जाने के 45 दिन बाद इस्तीफा देने वाली लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को शुभकामनाएं दी हैं। निवर्तमान ब्रिटिश प्रधानमंत्री ट्रस ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने अंतिम संबोधन में अपने उत्तराधिकारी ऋषि सुनक के लिए ‘हर सफलता’ की कामना की। सुनक ने मंगलवार को उस समय इतिहास रच दिया, जब उन्हें महाराजा चार्ल्स तृतीय ने भारतीय मूल का पहला ब्रिटिश प्रधानमंत्री नियुक्त किया। इससे पहले उन्हें दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था। ट्रस ने मंगलवार को महाराजा चार्ल्स तृतीय को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस गईं थीं। इस मौके पर ट्रस के पति ह्यूग ओ लेरी और उनकी दो बेटियां भी साथ थीं। सबसे कम समय तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं ट्रस ने अपना कार्यकाल इन उम्मीदों के साथ समाप्त किया कि देश का उज्ज्वल भविष्य सामने है। महाराजा के साथ उनकी मुलाकात के तुरंत बाद सुनक महाराजा से मिले। ट्रस ने कहा, “मैं अपने देश की बेहतरी के लिए ऋषि सुनक को हर सफलता मिलने की कामना करती हूं।”

ट्रस ने कहा कि ब्रिटिश लोगों के लिए अच्छे दिन आगे इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा देश संकटों के तूफान से जूझ रहा है। लेकिन मुझे ब्रिटेन में विश्वास है। मुझे ब्रिटिश लोगों में भरोसा है और मुझे पता है कि उज्ज्वल भविष्य सामने है।’’ ट्रस ने इससे पहले आखिरी बार अपनी कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में, उन्होंने अपने 45 दिनों की “महत्वपूर्ण उपलब्धियों” की चर्चा की। अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया कि देश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर शोक व्यक्त कर सके और महाराजा चार्ल्स तृतीय का नए सम्राट के रूप में स्वागत कर सके। उन्होंने कहा कि वह देश के इतिहास में एक “महत्वपूर्ण क्षण” था।

बैठक के बारे में डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने आम लोगों और व्यवसायों को अत्यधिक ऊर्जा बिल से बचाने के लिए त्वरित काम किया और ऊर्जा मूल्य गारंटी को लागू किया, जिससे इस सर्दी में औसत परिवार को करीब 700 ब्रिटिश पाउंड की बचत हुई।

Related Articles