रूस के मठ में आत्मघाती विस्फोट में आठ घायल

मठ

बिच्छू डॉट कॉम। रूस की राजधानी मॉस्को के पास स्थित एक मठ में हुए आत्मघाती हमले में सात युवक घायल हो गए हैं जबकि हमलावर की मौत हो गई है। यह हमला तब हुआ जब सुबह आठ बजे के आसपास इस मठ में एक एक्सप्लोसिव डिवाइस में अचानक विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि घायल में एक पंद्रह साल का युवक भी शामिल है। जबकि हमलावर पास के ही एक कॉन्वेंट स्कूल का छात्र रह चुका है। दरअसल, न्यूज एजेंसी के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मॉस्को क्षेत्र के अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों में एक 15 वर्षीय किशोर सहित सभी नाबालिग शामिल हैं। प्रादेशिक पुलिस विभाग के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बम विस्फोट के सिलसिले में एक लड़के को हिरासत में भी लिया गया है। यह लड़का भी कॉन्वेंट स्कूल का है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह तीव्र विस्फोट, मॉस्को के पास वेवेदेंस्की व्लाचिन में स्थित एक मठ में हुआ है। विस्फोट इतना तेज था कि मठ के काफी बड़े हिस्से को क्षतिग्रस्त भी कर दिया और वहां सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके अलावा आसपास कुछ दूरी पर मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह भी बताया गया है कि हमलावर ने यह योजना तब बनाई जब सुबह की प्रार्थना के दौरान वहां लोग इकठ्ठा हो रहे थे। हालांकि हमले की योजना के बीच जैसे ही वह प्रवेश द्वार पर पहुंचा और बम वहीं फट गया, इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने कारणों का पता लगाने की कोशिश की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घटना की आधिकारिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले हाल ही में रूस के पर्म शहर के एक विश्वविद्यालय में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी थी जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे। इस हमले में अपनी जान बचाने के लिए कई छात्र बिल्‍ड‍िंग की खिड़कियों से कूद गए थे। 

Related Articles