हम खालिस्तानी कट्टरपंथ से जूझ रहे: चंद्र आर्य

चंद्र आर्य

ओटावा। कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने एक बार फिर खालिस्तानी चरमपंथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कनाडा लंबे समय से खालिस्तानी कट्टरपंथ से जूझ रहा है और कनाडा का प्रशासन भी इस समस्या की गंभीरता को समझता है। चंद्र आर्य ने ये भी कहा कि कनाडा की संप्रभुता सर्वोपरि है और विदेश से किसी भी तरह का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत और कनाडा के बीच जारी राजनयिक विवाद के बीच भारतीय मूल के हिंदू कनाडाई सांसद चंद्र आर्य लगातार खालिस्तानी कट्टरपंथ को आड़े हाथों ले रहे हैं। इसे लेकर वे अपनी सरकार पर भी सवाल उठा चुके हैं। अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि ‘दो हफ्ते पहले मैं एडमोंटन में आयोजित हुए एक हिंदू कार्यक्रम में तभी सुरक्षित रूप से हिस्सा ले सका, जब कनाडा की पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी। खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मेरे खिलाफ प्रदर्शन किया।’

उन्होंने लिखा कि ‘कनाडा में हम लंबे समय से खालिस्तानी कट्टरपंथ की समस्या से जूझ रहे हैं। मैं एक चीज साफ कर दूं कि कनाडा की संप्रभुता सर्वोपरि है और उसमें किसी भी तरह का विदेशी दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ चंद्र आर्य के अनुसार, ‘खालिस्तानी कट्टरपंथ कनाडा की समस्या है और कनाडा पुलिस ने इसकी जांच के लिए नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने का भी फैसला किया है। हम ये जानते हैं कि कट्टरपंथ और आतंकवाद देश की सीमाओं तक सीमित नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मुद्दे पर पूरी गंभीरता से जांच करेंगी।’ चंद्र आर्य को खालिस्तानी कट्टरपंथ पर निशाना साधने के लिए आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी भी दी है। हालांकि इसके बावजूद चंद्र आर्य द्वारा लगातार खालिस्तानी कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। बीते दिनों अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में चंद्र आर्य ने लिखा था कि ‘पूरे कनाडा में हिंदू समुदाय चिंतित है और हालिया समय में जो हो रहा है, उसे लेकर हिंदू समुदाय ने अपनी चिंता जाहिर की है। एक हिंदू सांसद होने के नाते मैं भी इस चिंता से वाकिफ हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं और अपनी बात रख रहा हूं, लेकिन मेरे अकेले के प्रयास काफी नहीं हैं। कनाडा में रहने वाले पूरे हिंदू समुदाय को आवाज उठानी होगी और राजनेताओं को इसके लिए जवाबदेय ठहराना होगा। हम सब मिलकर ही अपनी सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित कर सकते हैं।’

Related Articles