यूक्रेन के लिए जारी रहेगा ब्रिटेन का अटूट समर्थन: सुनक

सुनक

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन कॉल पर बात की और रूस के साथ चल रहे संघर्ष में कीव को अपने देश का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का अटूट समर्थन जारी रहेगा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन असफल होंगे। सुनक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज सुबह राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ताजा सैन्य स्थिति और यूक्रेनी बंदरगाहों से अनाज को निकालने के महत्व पर अच्छी बातचीत हुई। यूक्रेन और इसकी आजादी की रक्षा के लिए हमारा समर्थन अटूट है। इस हफ्ते की शुरूआत में मैंने कहा था- पुतिन असफल होंगे। 

वहीं, जेलेंस्की ने सुनक के समर्थन की सराहना की और मिसाइलों व ड्रोन रोधी क्षमताओं सहित ब्रिटेन के साथ आगे के रक्षा सहयोग पर चर्चा की।जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, मैंने ऋषि सुनक से बात की। यूक्रेन के लिए ब्रिटेन का समर्थन अटूट बना हुआ है। मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं।  यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को अवदीवका में रूसी हमलों और काला सागर में यूक्रेन के अनाज गलियारे में प्रगति के बारे में जानकारी दी। जेलेंस्की ने कहा, मैंने अवदीवका को घेरने के रूसी प्रयासों के बारे में ऋषि सुनक को जानकारी दी। हमारे योद्धाओं ने उन्हें रोका और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया, जिसने कम से कम जवानों की एक ब्रिगेड खो दी है। हमने आगे के रक्षा सहयोग, खासतौर पर यूक्रेन की वायु रक्षा के लिए अधिक मिसाइलों और ड्रोन रोधी क्षमताओं पर चर्चा की।  

उन्होंने कहा, मैंने ऋषि को बताया कि काला सागर में रूस की गतिविधियों के बारे में सिविल नेविगेशन खतरे में पड़ गया है। यूक्रेन का अनाज गलियारा सभी कठिनाइयों के बावजूद काम करना जारी रखेगा। दोनों नेताओं ने मध्य-पूर्व (पश्चिम एशिया) की स्थिति पर भी चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि युद्ध को रोकना वैश्विक समुदाय के हित में है। 

Related Articles