इस्लामाबाद /बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के पेशावर में हुए बम विस्फोट में पुलिस ने खुलासा किया है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में मस्जिद में आया था। जहां नमाज के दौरान उसने खुद को बम से उड़ा लिया, जिसमें 101 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतकों में अधिकतर पुलिसकर्मी हैं। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस चीफ मोअज्जम जाह अंसारी ने गुरुवार को बताया कि हमलावर आत्मघाती था और एक सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह पुलिस की वर्दी पहने हुए था और उसने मास्क और हेलमेट पहना हुआ था। पुलिस चीफ ने बताया कि हमलावर का सिर बरामद हो गया है। साथ ही एक बॉल बेयरिंग भी बरामद हुआ है, जो सुसाइड जैकेट में इस्तेमाल किया जाता है। पुलिस ने बताया कि हमलावर जिस मोटरसाइकिल से आया था, उसका पता चल गया है। पुलिस चीफ ने बताया कि विस्फोट के लिए 10-12 किलो टीएनटी इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से धमाका इतना तेज हुआ कि मस्जिद की छत और दीवारें भी गिर गईं। इसकी वजह से ही मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा पहुंच गई।
पेशावर बम विस्फोट को लेकर मुस्लिम लीग नवाज की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हामिद पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें पेशावर हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान के करीबी जनरल फैज हामिद पेशावर में बतौर आर्मी कमांडर तैनात थे और उन्होंने ही आतंकवादियों के लिए रास्ते खोले। मरियम नवाज ने कहा कि वह इमरान खान के आंख, हाथ और कान होते थे, अगर वह पाकिस्तान के हाथ, कान और आंखें होते तो आज हालात अलग होते। मरियम नवाज ने कहा कि फैज हामिद ने क्यों कहा कि आतंकवादी हमारे भाई हैं और उन्हें पाकिस्तान आने का न्योता दिया। क्यों उन्होंने खूंखार आतंकियों को जेल से रिहा किया?