बच्चे की सेहत को नजरअंदाज कर रहे एलन: ग्राइम्स

ग्राइम्स

वाशिंगटन। अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की पूर्व प्रेमिका और कनाडाई सिंगर ग्राइम्स ने उनकी आलोचना की है। ग्राइम्स का आरोप है कि टेस्ला के सीईओ मस्क उनके बच्चे की स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्चे की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर बार-बार मस्क से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया। ग्राइम्स, जिनका असली नाम क्लेयर बाउचर है, ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में 53 वर्षीय मस्क से आग्रह किया कि उनको अपने बच्चे की चिकित्सा संबंधी समस्याओं को स्वीकार करना चाहिए। ग्राइम्स ने बताया कि उनके तीन बच्चे- दो बेटे और एक बेटी है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके किस बच्चे को चिकित्सा उपचार की जरूरत है।

ग्राइम्स ने कहा, ‘मुझे सार्वजनिक रूप से ऐसा करने का अफसोस है, लेकिन इस स्थिति को नजरअंदाज करना अब स्वीकार्य नहीं है। इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप मुझसे बात नहीं करना चाहते हैं, तो कृपया किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करें, जो मुझसे बात कर सके। ताकि समस्या का हल हो सके। यह बहुत जरूरी है, एलन।’

ग्राइम्स ने आरोप लगाया कि एलन मस्क उनके संदेशों, कॉल और ईमेल का जवाब नहीं दे रहे हैं और न ही किसी मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर वह जल्द जवाब नहीं देते, तो हमारा बच्चा जीवन भर के लिए कमजोर हो जाएगा। मुझे चाहिए कि वे जवाब दें। अगर मुझे इसके लिए सार्वजनिक दबाव डालना पड़ा तो मैं यही करूंगी।’ 36 वर्षीय ग्राइम्स ने बाद में अपना पोस्ट हटा लिया, और इसके हटाने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे हटा रही हूं, क्योंकि अगर उन्हें छाया-प्रतिबंधित किया जा रहा है और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही, तो यह सब बच्चों के लिए मीडिया सर्कस बन रहा है।’

एनल मस्क और ग्राइम्स ने 2018 में डेटिंग शुरू की और 2022 में अलग हो गए। ग्राइम्स ने पहले भी मस्क की आलोचना की थी कि वह उनके बच्चे को उनकी जानकारी के बिना व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में ले गए थे। ग्राइम्स की यह पोस्ट तब आई जब एशले सेंट क्लेयर ने दावा किया कि एलन मस्क उनके नवजात बच्चे के पिता हैं, जिसे उन्होंने पांच महीने पहले जन्म दिया था।

Related Articles