इमरान जाएंगे बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में

इमरान

बिच्छू डॉट कॉम। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान चीन में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए अगले महीने बीजिंग जाएंगे। इस दौरान वह महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के तहत अनेक परियोजनाओं में और निवेश की मांग करेंगे। बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन चार से 20 फरवरी तक किया जाएगा जिसके बाद पैरालंपिक शीतकालीन खेल चार से 13 मार्च तक होंगे। अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों ने चीन पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इन खेलों का कूटनीतिक बहिष्कार किया है।  पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता आसिम इफ्तिखार ने अपनी साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में कहा, ”प्रधानमंत्री चीन के नेतृत्व के निमंत्रण पर तीन फरवरी से बीजिंग की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।” इफ्तिखार ने कहा कि खान पाकिस्तान-चीन के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और मजबूत करने के लिए चीन के नेताओं के साथ बात करेंगे तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
     
कई पश्चिमी और यूरोपीय देशों ने शीतकालीन ओलंपिक के कूटनीतिक बहिष्कार की घोषणा की है जिसके बाद खान की यात्रा को अहम माना जा रहा है। चीन और अनेक पश्चिमी देशों के बीच कई विषयों को लेकर तनाव है। यूएस ने चीन पर उसके शिनझियांग प्रक्षेत्र में उइगर मुसलमानों के साथ जुल्म करने का आरोप लगाया है। हालांकि, चीन इन आरोपों से हमेशा इनकार करता आया है। इफ्तिखार ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा ग्लोबल डेवलपमेंट को लेकर किये जा रहे कार्यों का पाकिस्तान तहेदिल से स्वागत करता है। 

Related Articles