जो देश हमें नुकसान पहुंचाएगा, उस पर टैरिफ लगाएंगे: ट्रंप

ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से धमकी दी है कि जो भी देश अमेरिका को नुकसान पहुंचाएगा, उस पर अमेरिका की सरकार टैरिफ लगाएगी। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील का नाम लेते हुए कहा कि ये देश सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के एक कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘हम उन देशों और बाहरी लोगों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं, जो हमें नुकसान पहुंचाएंगे। हालांकि वे अपने देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उससे हमें नुकसान हो सकता है।’

ट्रंप ने कहा कि ‘दूसरे देश क्या कर रहे हैं, चीन अच्छा टैरिफ लगाने वाला देश है और इसी तरह भारत और ब्राजील समेत कई देश ऐसा करते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हमारी नीति अमेरिका फर्स्ट की है। अमेरिका एक ऐसी व्यवस्था बनाएगा, जो निष्पक्ष होगी और उससे हमारे खजाने में पैसे आएंगे और अमेरिका फिर से अमीर बनेगा और ये बहुत जल्दी होगा।’ ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से अपनी उस व्यवस्था की तरफ लौटने की जरूरत है, जिसने उसे अमीर और समृद्ध बनाया।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर दूसरे देशों को समृद्ध नहीं करेंगे, बल्कि हम दूसरे देशों पर टैरिफ लगाकर अपने नागरिकों को अमीर बनाएंगे। जैसे जैसे दूसरे देशों पर टैरिफ बढ़ेंगे, वैसे-वैसे अमेरिकी लोगों पर लगने वाले टैक्स कम होंगे और बड़ी संख्या में नौकरियां और फैक्ट्रियां स्थापित होंगी। ट्रंप पूर्व में ब्रिक्स देशों पर भी 100 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। भारत भी ब्रिक्स समूह का हिस्सा है। ऐसे में ट्रंप के इन एलान से भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जो टैरिफ से बचना चाहते हैं, उन्हें अमेरिका में ही कंपनियां और कारखाने स्थापित करने को कहा जाएगा। इससे अमेरिका में नौकरियां बढ़ेंगी। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, यहीं पर प्लांट बनाने वाली कंपनियों का समर्थन करेगा, खासकर फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर और स्टील जैसे उद्योगों में। ट्रम्प ने कहा कि उनका प्रशासन स्टील, एल्युमीनियम, तांबे पर भी टैरिफ लगाएगा।

Related Articles