वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उनका प्रशासन रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर ध्यान केंद्रित करेगा । इसके साथ ही उन्होंने इस युद्ध में अबतक जान गंवाने वालों को लेकर दुख भी जताया। ट्रंप ने बताया कि उनका प्रशासन पश्चिमी एशिया में शांति स्थापित करने के लिए भी काम करेगा।
ट्रंप ने गुरुवार को अपने मार-ए-लागो एस्टेट में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट के लिए आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “हम मिडल ईस्ट और रूस-यूक्रेन पर मजबूती से काम कर रहे हैं। इसे रोकना होगा।” राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह उनका पहला भाषण था। उन्होंने कहा, “रूस-यूक्रेन को रोकना होगा। मैंने आज एक रिपोर्ट देखी, पिछले तीन दिनों में हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है। चाहे वे सैनिक हो या आम जनता, हम उनके लिए काम करेंगे।”
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने हमेशा कहा है कि उनकी प्रथमिकता युद्ध को समाप्त करना है। ट्रंप के उप सहायक और 2017 से 2021 तक दक्षिण और मध्य एशिया के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य करने वाली लिसा कर्टिस ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को इस तरह से समाप्त करने की आवश्यकता है जिससे अन्य देशों को अपने पड़ोसियों पर अवैध रूप से हमला करने का प्रोत्साहन न मिले।
लिसा कर्टिस ने आगे कहा, “नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अधिकांश अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तुलना में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में अधिक अनुकूल बातें की हैं। उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने की भी बात की। हालांकि, हमने अभी तक नहीं देखा कि वह युद्ध को समाप्त कैसे करेंगे। मैं बस इतना ही कहूंगी कि इसे इस तरह से समाप्त करने की जरूरत है कि रूस को इसका परिणाम भुगतना पड़े। इसे इस तरह से खत्म किया जाए कि रूस अगले दो-तीन वर्षों में फिर से ऐसा करने की कोशिश न करें।”