पोर्ट लुइस। मॉरीशस के विपक्षी नेता नवीन रामगुलाम (77) को मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। वह एक दशक बाद इस पद पर वापस लौटे हैं। सरकारी प्रसारक मॉरीशस ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार रामगुलाम के गठबंधन एलायंस डू चेंजमेंट (एडीसी) ने नेशनल एसेंबली की 62 सीटों में से 60 सीटों पर भारी जीत हासिल की।
चुनाव आयोग ने कहा कि रविवार को हुए मतदान में एडीसी को 62.6% वोट मिले, जिसके कारण वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को इस्तीफा देना पड़ा। रामगुलाम ने कहा कि उनका पहला काम देश की जासूसी प्रणाली को खत्म करना होगा, ताकि मॉरीशस के लोग बातचीत करने के लिए स्वतंत्र हो सकें। डॉ. नवीन रामगुलाम का भारत के बिहार राज्य से भी खास कनेक्शन है। 18वीं शताब्दी में उनके पूर्वज बिहार के भोजपुर के हरिगांव में रहते थे। इसके बाद वो मॉरीशस चले गए। तभी से उनका परिवार वहीं रहता है। बता दें कि मॉरीशस में कई लोग ऐसे रहते हैं जिनका संबंध बिहार से है। मॉरीशस के कई बड़े पदों पर बिहार के लोग काबिज हैं।