ट्रंप सत्ता में आए तो गिलहरियों को बचाएंगे: एलन मस्क

वॉशिंगटन। अमेरिका में एक गिलहरी की मौत चर्चा की विषय बनी हुई है और अब यह राजनीतिक मुद्दा भी बन गई है। दरअसल एलन मस्क ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर सत्ता में आए तो वे गिलहरियों को बचाएंगे। गौरतलब है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले एक शख्स की पालतू गिलहरी पीनट सोशल मीडिया पर बहुत चर्चित थी और उसके बड़ी संख्या में फोलोअर्स भी थे। बीते दिनों अमेरिकी सरकार के कुछ अधिकारी उस गिलहरी को अपने साथ ले गए और उसे इच्छा मृत्यु दे दी। इसे लेकर लोगों में कड़ी नाराजगी है और लोगों ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की। ऐसे में दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सरकार ने एक बेसहारा गिलहरी को अपह्त कर उसे मौत दे दी।

सरकार को लोगों और उनके जानवरों को अकेला छोड़ देना चाहिए।’ मस्क ने गिलहरी पीनट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ‘डोनाल्ड ट्रंप गिलहरियों को बचाएंगे।’ कंजर्वेटिव पार्टी के समर्थक और फिल्म निर्माता रॉबी स्टारबक ने भी डोनाल्ड ट्रंप की गिलहरी के साथ एक एआई जेनरेट तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि ‘कमला हैरिस की पार्टी की सरकार ने एक प्यारी पालतू गिलहरी की हत्या की है, अगर पीनट की मौत का बदला लेना है तो ट्रंप को वोट करें।’

सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी सरकार की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि सरकार लोगों की जिंदगी में ज्यादा दखलअंदाजी कर रही है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल कंजरवेशन घरों में जानवरों से रेबीज जैसी खतरनाक बीमारियों के फैलने के डर से न्यूयॉर्क में एक घर पर छापा मारा था और वहां मौजूद पालतू गिलहरी पीनट को अपने साथ ले गए थे। बाद में उस गिलहरी को मार दिया गया। गिलहरी के मालिक ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था। जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने अपना समर्थन दिया।

Related Articles