वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। डेमोक्रेटिक की ओर से कमला हैरिस और रिपब्लिकन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में दोनों उम्मीदवारों को जमकर समर्थन मिल रहा। उपराष्ट्रपति को अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का समर्थन भले ही खुलेआम नहीं मिल रहा। मगर, गेट्स ने हैरिस की मदद करने वाले एक गैर-लाभकारी संगठन को करीब पांच करोड़ डॉलर का दान दिया है। हैरिस का समर्थन करने वाले एक फ्यूचर फॉरवर्ड नामक समूह को बिल गेट्स ने दान दिया है। यह दान गुप्त रखा गया है क्योंकि गेट्स ने डेमोक्रेट उम्मीदवार का सार्वजनिक रूप से समर्थन नहीं किया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गेट्स ने इस साल निजी बातचीत में अपने मित्रों एवं अन्य लोगों को इस बात को लेकर भी चिंता जताई कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति बनने पर सबकुछ कैसा क्या होगा।
बताया जा रहा कि बिल गेट्स का परोपकारी संगठन ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ ट्रंप के दोबारा निर्वाचित होने पर परिवार नियोजन और वैश्विक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में संभावित कटौती को लेकर काफी परेशान है। हालांकि, गेट्स ने जोर देकर कहा है कि वह किसी भी उम्मीदवार के साथ काम कर सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि चुनाव अलग है। उन्होंने कहा, ‘मैं उस उम्मीदवार का समर्थन करता हूं जो स्वास्थ्य देखभाल में सुधार, गरीबी को कम करने तथा अमेरिका और दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्पष्ट प्रतिबद्धता दिखाते हैं। विभिन्न राजनीतिक नेताओं के साथ काम करने का मेरा लंबा इतिहास रहा है, लेकिन यह चुनाव अलग है। इसका अमेरिकियों और दुनिया भर के लोगों के लिए अलग महत्व है।’