जुर्माना भरने के दौरान मस्क से हुई भारी गड़बड़ी

 एलन मस्क

ब्रासीलिया। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने देश में दुष्प्रचार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 31 अगस्त से प्रतिबंध लगा दिया था। हाल ही में जज ने एक्स के बैंक खातों को अनब्लॉक करने का आदेश दिया और मामले को निपटाने के लिए टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क पर पांच मिलियन डॉलर ( 41 करोड़ रुपये से अधिक) का जुर्माना लगाया था। हालांकि, जुर्माने को लेकर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, एलन मस्क ने विवाद का निपटारा करने के लिए जुर्माना तो भर दिया, लेकिन उन्होंने गलत खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। सुप्रीम कोर्ट के जज अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने इसकी पुष्टि की।

मोरेस ने बताया कि सोशल नेटवर्क ने पूरी राशि का भुगतान किया था, लेकिन उन्होंने इसे अलग खाते में ट्रांसफर कर दिया। कोर्ट ने तुरंत राशि को पुनर्निर्देशित करने का आदेश दिया है। बता दें कि एलन मस्क द्वारा दक्षिणपंथी अकाउंट्स को हटाने से इनकार करने और देश में एक नए कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने में विफल रहने के बाद मोरेस ने एक्स को बंद करने का आदेश दिया था। प्रतिबंध लगने से पहले तक ब्राजील में एक्स के 22 मिलियन फॉलोअर्स थे और उम्मीद है कि इस जुर्माने के भुगतान से विवाद सुलझ जाएगा। ब्राजील में फिर से सक्रिय होने के लिए एक्स ने अदालत की शर्तों को मानना शुरू कर दिया था।

एक्स पर लगे प्रतिबंध को लेकर मस्क ने जज मोरेस को घेरा। उन्होंने मोरेस को एक दुष्ट तानाशाह बताया और हैरी पॉर्टर सीरीज के खलनायक वोल्डेमॉर्ट का नाम दिया। कुछ दिनों से मस्क इस मामले में चुप्पी बनाए हुए हैं और एक्स पर प्रतिबंध हटाने के लिए जो भी आवश्यक है उसे करने के लिए तैयार हैं। प्लेटफॉर्म ने तकनीकी समाधान के लिए ब्राजील में सितंबर में फिर से सेवाएं शुरू कर दी थी, जिसे लेकर बताया कि यह अनजाने में किया गया था, लेकिन मोरेस द्वारा अधिक जुर्माने की धमकी के बाद यह फिर से ऑफलाइन हो गया था। ब्राजील में 2022 के राष्ट्रपति चुनाव के समय से ही जज मोरेस और एलन मस्क के बीच विवाद शुरू हो गया था।

Related Articles