ट्रंप का इस बार जीतना जरूरी: एलन मस्क

वॉशिंगटन। एलन मस्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक माने जाते हैं। अब एक बार फिर मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया है। एलन मस्क ने कहा है कि अगर अमेरिका के लोग अपनी आजादी को बरकरार रखना चाहते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप की जीत जरूरी है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘मैं पहले भौतिक तौर पर राजनीति में सक्रिय नहीं था, लेकिन इस बार मुझे लगता है कि जैसी सभ्यता हम जानते हैं, वह इस बार दांव पर है।

अगर हम चाहते हैं कि देश में आजादी और योग्यता बरकरार रहे तो ट्रंप का जीतना जरूरी है।’दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि एलन मस्क भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं और ट्रंप के कैंपेन मेक अमेरिका ग्रेट अगेन या MAGA का भी समर्थन कर रहे हैं। इसके जवाब में एक यूजर ने मस्क की तारीफ की और लिखा कि ‘मुश्किल जानकारी को भी आसान शब्दों में समझाने के मामले में मस्क शानदार हैं।’ इसी पोस्ट पर मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए उक्त ट्वीट साझा किया।

मस्क पहले भी ट्रंप का खुलकर समर्थन कर चुके हैं। जब पेंसिल्वेनिया की रैली में ट्रंप पर हमला हुआ था, तो उस वक्त मस्क ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में ट्रंप का समर्थन किया था और ट्रंप की तुलना पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट से की थी। उसके बाद से ट्रंप अक्सर ऐसे पोस्ट करते रहते हैं, जिनमें ट्रंप के लिए समर्थन होता है। बीते दिनों मस्क ने ट्रंप का इंटरव्यू भी किया था और वह ट्रंप की कैबिनेट में भी जिम्मेदारी संभालने की इच्छा जता चुके हैं। मस्क डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी निशाना साधा चुके हैं। हाल ही में मस्क ने कमला हैरिस की एक एआई जेनरेट तस्वीर साझा की थी और दावा किया था कि वह अगर राष्ट्रपति चुनी गईं तो वे पहले दिन से वामपंथी तानाशाह की तरह व्यवहार करेंगी।

Related Articles