दुनिया परमाणु युद्ध के कगार पर है: तुलसी गबार्ड

तुलसी गबार्ड

पूर्व अमेरिकी कांग्रेस महिला तुलसी गबार्ड ने नवंबर में आगामी राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन की घोषणा की है। द हिल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। तुलसी ने मिशिगन में नेशनल गार्ड एसोसिएशन की एक सभा की घोषणा की, जहां ट्रम्प भी बोल रहे थे। तुलसी ने कहा, “इस प्रशासन के कारण हमें दुनिया भर के क्षेत्रों में कई मोर्चों पर कई युद्धों का सामना करना पड़ रहा है, और हम पहले से कहीं अधिक परमाणु युद्ध के कगार पर हैं।”

तुलसी ने आगे कहा, ‘यही कारण है कि मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में वापस भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जहां वह एक बार फिर हमारे कमांडर-इन-चीफ के रूप में हमारी सेवा कर सकते हैं।’ गबार्ड ने 2020 में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में एक असफल राष्ट्रपति अभियान चलाया। इसके बाद, वह कांग्रेस से बाहर हो गईं और डेमोक्रेटिक पार्टी भी छोड़ दीं। हालांकि बाद में वह कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस जैसे कार्यक्रमों में दिखाई दीं थीं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लुभाने में जुटे हैं। इस बीच अब सभी की निगाहें 10 सितंबर को होने वाली डिबेट पर लगी हैं, जिसमें पहली बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला होगा और दोनों विभिन्न मुद्दों पर अपनी-अपनी राय पेश करेंगे। खबर आ रही है कि डिबेट के लिए तुलसी गबार्ड, डोनाल्ड ट्रंप की तैयारी करा रही हैं। गौरतलब है कि साल 2019 में तुलसी गबार्ड ने ही कमला हैरिस को एक डिबेट में बुरी तरह से पछाड़ा था।

हैरिस के सामने पहले प्रेसिडेंशियल डिबेट को ट्रंप पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं कि जिस तरह से पहली डिबेट में उन्होंने जो बाइडन को पछाड़ा था, उसी तरह से वह कमला हैरिस को बहस में पछाड़कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। यही वजह है कि ट्रंप डिबेट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व डेमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड इस काम में ट्रंप की मदद कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुलसी गबार्ड, ट्रंप के घर और प्राइवेट क्लब मार ए लागो में पूर्व राष्ट्रपति को डिबेट की तैयारी करा रही हैं।

Related Articles