इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के आरोपों के जवाब में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में अनिश्चितता और अस्थिरता फैलाने वाले तत्वों को बेनकाब करने की जरूरत है। ऐसे लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार को सीनेट में पाकिस्तान मुस्लिम लीग एन के संसदीय नेता और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष सीनेटर इरफान सिद्दीकी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले कि सरकार के साथ ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, राज्य और राष्ट्रीय संस्थानों के खिलाफ चल रहे संगठित अभियान को विफल करने के लिए प्रभावी रणनीति बनानी होगी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष चुने जाने पर सीनेटर इरफान सिद्दीकी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इरफान के नेतृत्व में विदेश मामलों की समिति दुनिया में पाकिस्तान की सकारात्मक, शांतिपूर्ण और रचनात्मक छवि को बढ़ावा देने पर ध्यान देगी। बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सभी मोर्चों पर सरकार का विरोध कर रही है और आरोप लगा रही है कि पीएमएल-एन ने 8 फरवरी को आम चुनाव में लोगों का जनादेश चोरी किया है।