मैं राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए योग्य हूं: जो बाइडन

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में वापसी की। उन्होंने मतदाताओं और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं व सदस्यों को राष्ट्रपति पद के लिए अपनी सेहत के बारे में आश्वस्त करने की कोशिश की। मिशिगन के नॉर्थविले में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं ठीक हूं।

जो बाइडन ने बाद में डेट्रॉइट में अपने भाषण में आगाह करते हुए कहा कि (पूर्व राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल किसी बुरे सपने की तरह होगा। उनका पूरा चुनाव प्रचार अभियान ट्रंप पर केंद्रित था। हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं की ओर से यह मांग लगातार तेज हो रही कि बाइडन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटें। पार्टी के 19 सांसद अब तक खुले तौर पर उनसे उम्मीदवारी छोड़ने का आग्रह कर चुके हैं। पार्टी के भीतर से यह मांग तब तेज हुई जब ट्रंप के साथ अटलांटा डिबेट में बाइडन का खराब प्रदर्शन देखने को मिला।

Related Articles