राफा में अभियान जारी रहेगा: इस्राइल

यरूशलम। इस्राइल और हमास के बीच पिछले सात महीनों से संघर्ष जारी है। इस बीच हमास ने बताया कि उन्होंने इस संघर्ष को रोकने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इस घोषणा के बाद इस्राइल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह प्रस्ताव उनकी मूल मांगों को पूरा करने से बहुत दूर है। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया था हमास पर दवाब बनाने के लिए राफा में जमीनी आक्रमण जारी रहेगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा गया, युद्ध कैबिनेट ने यह फैसला किया है कि इस्राइल हमास पर सैन्य दवाब बनाने के लिए राफा में अपने अभियानों को जारी रखेगा। ताकि हमारे बंधकों की रिहाई को आगे बढ़ाया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि हमास की तरफ से स्वीकार किए गए प्रस्ताव इस्राइली मूल मांगों को पूरा करने से बहुत दूर है। हालांकि, इस्राइल अब इस समझौते की संभावना को अधिकतम करने के लिए मिस्र में एक रैंकिंग प्रतिनिधिमंडल को भेजेगा।

हमास नेता इस्मायल हानियेह ने संघर्ष विराम के प्रस्ताव को स्वीकार करने की सूचना कतर और मिस्र मध्यस्थों को भेजी है। प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद ही इस्राइल ने लगभग एक लाख फलस्तीनियों को राफा से निकलने का आदेश दिया। युद्धविराम समझौते का के विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि सात अक्तूबर की सुबह हमास द्वारा करीब 5000 रॉकेट इस्राइली शहरों पर दागे गए थे. जिसके बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है। इस्राइल ने इस हमले को आंतकी हमला करार दिया है। इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कमस खाई है कि वह जब तक हमास को पूर्ण रूप से खत्म नहीं कर देते, तब तक वे युद्ध विराम नहीं करेंगे।

Related Articles