नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को ब्रिटिश अखबार में छपे लेख को लेकर खुलकर टिप्पणी की है। दरअसल, ब्रिटिश अखबार में खुफिया सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों में मारे गए आतंकियों के पीछे भारत सरकार का हाथ है। पाकिस्तान ने भी मामले में भारत पर आरोप लगाए थे। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इस बीच विदेश मंत्री से साक्षात्कार के दौरान इसे लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि इस पर विदेश मंत्री का जवाब क्या होगा?
विदेश मंत्री ने रिपोर्ट का खंडन करते हुए इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट खुफिया सूत्रों के आधार पर छापी है और भारत क्या कोई भी देश इस तरह की रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करेगा और करनी भी नहीं चाहिए। फिर भी मैं यह कहना चाहूंगा कि पड़ोसी मुल्क में अगर ऐसा कुछ हुआ भी है तो इसमें बुरा क्या है। अगर किसी ने बुरे कर्म किए हैं और उन्हें अपने कर्मों का फल मिल रहा है। उन्होंने फिर से इस बात पर जोर दिया कि अगर कुछ भी इंटेलिजेंस से जुड़ी रिपोर्ट होती है, तो कोई भी सरकार इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
आपको बता दें कि ब्रिटेन के जानेमाने अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पाकिस्तान सहित अन्य देशों में मारे गए आतंकियों के पीछे भारत सरकार का हाथ है। ब्रिटिश अखबार ने अपनी खबर में लिखा था कि भारत सरकार ने रणनीति के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों का खात्मा किया। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दस्तावेजों में इससे जुड़े कुछ सबूत हैं। हालांकि अखबार ने दस्तावेजों की पुष्टि नहीं की है।