इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई है कि भारत में आम चुनाव के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आ सकता है। ख्वाजा आसिफ का यह बयान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर में कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद उद्योग का रूप ले चुका है और अब भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। सोमवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तानी संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘भारत के साथ हमारे रिश्ते वहां आम चुनाव के बाद सुधर सकते हैं।’
भारत और पाकिस्तान के संबंध बीते कई वर्षों से खराब है और खासकर 2019 में जब भारत ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया था तो पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताते हुए भारत से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था। तभी से ही दोनों देशों के संबंधों में कड़वाहट जारी है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत को पहले जम्मू कश्मीर में लिए गए अपने एकतरफा फैसले को वापस लेना होगा, उसके बाद ही दोनों देशों के संबंध सुधर पाएंगे। हालांकि भारत ने पाकिस्तान की इस सलाह को सिरे से खारिज कर दिया है। भारत का कहना है कि पूरा जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं। भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को भारत का आंतरिक मामला बताया और किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान की सीमा भारत, चीन, अफगानिस्तान और ईरान से मिलती है। चीन को छोड़कर पाकिस्तान के सभी पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते कड़वाहट के दौर से गुजर रहे हैं। पाकिस्तान अफगानिस्तान पर आतंकवाद को फैलाने का आरोप लगा रहा है। भारत में 543 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल से सात चरणों में मतदान की शुरुआत होगी। वहीं 4 जून को चुनाव नतीजों का एलान किया जाएगा।