इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बड़ा खुलासा किया है। आतंकी ओसामा बिन लादेन से जुड़े बातों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने से काफी पहले पाकिस्तान में छिपे होने की आशंका साझा की थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी तत्कालीन सरकार को अमेरिका विदेश मंत्री राइस ने साझा किया था। गौरतलब है कि यूसुफ रजा गिलानी 2008 से 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2008 के पहले सप्ताह में अमेरिकी विदेश मंत्री की पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी से मुलाकात हुई थी, जब उन्होंने 2008 मुंबई आतंकी हमले के तुरंत बाद भारत से बातचीत के बाद इस्लामाबाद का दौरा किया था। गिलानी ने कहा कि जब उन्होंने ओसामा के पाकिस्तान छिपे होने की बात साझा की थी तो मैंने उन्हें कहा था कि यह मात्र ए दुष्प्रचार था। बता दें दो मई 2011 को अमेरिकी नौसेना सील्स ने गुप्त ऑपरेशन ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था, जो पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एबटाबाद शहर में छिपा हुआ था।
इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या उन्हें लगता है कि यह अमेरिकी खुफिया जानकारी थी जो राइस के जरिए से उन तक पहुंचाई गई थी, गिलानी ने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत था तो उन्हें हमें देना चाहिए था। हमने उनकी मदद की होती क्योंकि हम आतंकवाद के खिलाफ थे और लड़ रहे थे। उस दौरान तत्कालीन पीएम गिलानी से नेशनल असेंबली में उनके भाषण के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के होने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने जवाब दिया कि पाकिस्तान का मकसद इंटरनेशनल मीडिया को रोकना था क्योंकि बिन लादेन पाकिस्तानी नागरिक नहीं था और विदेश से आया था।