अफगानिस्तान में भूंकप के दो झटके

भूंकप

काबुल। अफगानिस्तान में देर रात एक के बाद एक करके भूंकप के दो झटके महसूस किए गए। भूविज्ञान एजेंसी के मुताबिक दोनों भूकंप के बीच करीब 24 मिनट का अंतराल था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि पहला भूकंप 12.28 बजे आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 आंकी गई। 4.4 तीव्रता का भूकंप फैजाबाद जिले से 126 किमी पूर्व के इलाके में आया था, जिसकी गहराई 80 किमी थी। वहीं, दूसरा भूकंप फैजाबाद से 100 किमी दूर स्थित इलाके में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 आंका गया था। 12.55 बजे आए दूसरा भूकंप की गहराई 100 किलोमीटर थी।

अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने मैनहट्टन और क्वींस के बीच एक द्वीप पर छोटे-छोटे विस्फोट की आशंका जताई है। विस्फोट का कारण मंगलवार तड़के न्यूयॉर्क में आया भूकंप है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.7 आंकी गई थी। मैनहट्टन और क्वींस के कुछ लोगों का कहना है कि सुबह छह बजे से पहले छोटे विस्फोटों की आवाज आ रही थी। अमेरिका के डेनवर में कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट की इमारत में पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आरोपी के बारे में अभी कोई अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

Related Articles