सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले में शामिल लोग बच नहीं पाएंगे: काकर

अनवर उल हक काकर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान चुनाव आयोग आम चुनावों की तारीखों की घोषणा कर चुका है। अगले वर्ष आठ फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान की अंतरिम सरकार जुट चुकी है। पाकिस्तान के कार्यवाहकर प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने कहा, देश में समय पर और सही ढंग से आम चुनाव कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
 
एक साक्षात्कार में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने कहा, देश में समय पर चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता ताकि नव निर्वाचित सरकार कार्यालय में प्रवेश कर सके और पाकिस्तान के उत्थान के लिए कार्य करें। गौरतलब है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि आम चुनाव आठ फरवरी 2024 को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव अधिनियम की धारा 57 के मुताबिक आम चुनाव की तारीख की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक आम चुनाव फरवरी में होंगे।

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने इमरान खान की सुरक्षा को लेकर कहा, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान जेल में एकदम सुरक्षित हैं। कार्यवाहक प्रशासन के सत्ता संभालने से पहले इमरान खान को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने कहा, हम पर आरोप लगाने से पहले सोचें। साथ ही उन्होंने कहा, अराजकता रोकने वाली संस्था पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कानून के मुताबिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान को तोशाखाना आपराधिक मामले में पांच वर्ष की अयोग्यता और तीन वर्ष की जेल की सजा के बाद पाचं अगस्त को उनके लाहौर आवास से गिरफ्तार किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में नौ मई की घटनाओं का जिक्र करते हुए कार्यवाहक पीएम ने कहा, अगर लोग किसी संस्थान पर हमला करते है, तो उन पर कानून के मुताबिक सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। हालांकि प्रधानमंत्री ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि उनकी सरकार कुछ राजनीतिक दलों के प्रति पक्षपाती है।

Related Articles