ईरान स्थित संगठनों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध

अमेरिका

वॉशिंगटन। अमेरिका ने हमास से जुड़े प्रमुख अधिकारियों, वित्तीय नेटवर्क और ईरान-आधारित संगठनों को निशाना बनाते हुए नए प्रतिबंधों की घोषणा की है। ये सभी आतंकवादी समूह के वित्तपोषण में शामिल थे। सात अक्तूबर को इस्राइल पर किए गए हमलों के बाद लगाए इन प्रतिबंधों की जानकारी अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने दी है। ट्रेजरी विभाग ने एक बयान में कहा, ‘आज की कार्रवाई हमास के निवेश पोर्टफोलियों में अतरिक्त संपत्तियों और उन लोगों को लक्षित करती है, जो हमास से जुड़ी कंपनियों को प्रतिबंधों से बचाने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। ट्रेजरी ईरान में हमास के एक अधिकारी और ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सदस्यों के साथ-साथ एक गाजा-आधारित इकाई को भी प्रतिबंधित कर रहा है, जिसने हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) को अवैध ईरानी फंड के लिए एक माध्यम के रूप में काम किया है।’

अमेरिकी ट्रेजरी के उप सचिव वैली एडेइमो ने कहा कि वॉशिंगटन हमास के वित्तपोषण को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे की कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगा। उन्होंने कहा, आज की कार्रवाई हमारे वैश्विक भागीदारों के साथ काम करके हमास के वित्तपोषण नेटवर्क को खत्म करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को बताती है। उन्होंने कहा, हमास की वित्तीय गतिविधियों और वित्तपोषण के स्त्रोतों को लगातार निशाना बनाकर बड़े आतंकवादी हमले करने की उसकी क्षमता को और कम करने के लिए हम कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे। 

जिन प्रमुख नामों को अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया है, उनमें एक खालिद कद्दौमी है, जो जॉर्डन नागरिक है और लंबे समय से हमास का सदस्य है। वह ईरान में हमास का प्रतिनिधि है और हमास व ईरानी सरकार के बीच संपर्क का काम करता है। बयान में कहा गया है कि कद्दौमी ईरान के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठकों में भाग लेकर और हथियारों के प्रावधान सहित हमास के लिए ईरानी समर्थन की प्रशंसा करके ईरान के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए काम करता है। 

Related Articles