बैंकॉक। चीन के सैन्य क्षमता विस्तार पर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ‘पेंटागन’ की रिपोर्ट के जवाब में चीन ने बौखलाकर कहा कि अमेरिका दुनिया में क्षेत्रीय शांति का सबसे बड़ा बाधक है। पेंटागन ने चीन की सैन्य क्षमता विस्तार पर एक वार्षिक रिपोर्ट तैयार की है, जो गत वर्ष की चीन की एटमी शक्ति के विस्तार की चेतावनी पर आधारित है।
गत वर्ष चीन ने कहा था, वह मौजूदा हथियारों की संख्या चार गुना बढ़ाकर 1,500 करने की राह पर है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान ने कहा, अमेरिका ने यूक्रेन को बेकार बम भेजे हैं, भूमध्य सागर में जंगी जहाज भेजे हैं और इस्राइल को हथियार भेजे हैं।
चीनी सेना पर पेंटागन की नई रिपोर्ट बताती है कि चीन ने अपनी पहली परमाणु-संचालित निर्देशित मिसाइल पनडुब्बी लॉन्च की है। यह अमेरिकी-रूसी जहाजों को भूमि और समुद्री हमले के विकल्प प्रदान करती है। 20 अक्टूबर को प्रकाशित पेंटागन रिपोर्ट बताती है कि पिछले 18 महीनों में चीनी शिपयार्डों में देखी गई संशोधित पनडुब्बियां टाइप 093बी निर्देशित मिसाइल पनडुब्बियां हैं।