नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अगले हफ्ते अमेरिका के वाशिंगटन का दौरा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे इस दौरान रूस के साथ जारी जंग में उनके देश की मदद पर चर्चा करेंगे। अमेरिकी मीडिया में भी गुरुवार की शाम सरकार के गुप्त सूत्रों के हवाले से जेलेंस्की की इस यात्रा की पुष्टि की गई। अलजजीरा के अनुसार जेलेंस्की अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाउस में गुरुवार को मिलेंगे और कैपिटल में ही रुकेंगे।
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार बाइडन प्रशासन ने कांग्रेस से यूक्रेन की मदद के लिए 24 अरब डॉलर उपलब्ध कराने की मांग की है। इनमें से 13.1 अरब डॉलर सैन्य सहायता के रूप में और 8.5 अरब डॉलर मानवीय सहायकता के रूप में यूक्रेन को दिए जाने हैं। हालांकि कुछ अमेरिकी राजनीतिज्ञ खास रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े नेताओं ने यूक्रेन को और अधिक सहायता दिए जाने का विरोध किया है। उनका दावा है कि यूक्रेनी सेना कई जगहों पर रूसी बलों को पीछे हटाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति की अमेरिका यात्रा के दौरान ही कांग्रेस में फेडरल स्पेंडिंग (संघीय खर्च) पर भी चर्चा होनी है, क्योंकि सांसदों को 30 सितंबर की समयसीमा से पहले बजट पारित करना है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस ने अब तक 113 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता को मंजूरी दी है। लेकिन उनकी ओर से आखिरी फंडिग दिसंबर में हुई थी, उसके बाद रिपब्लिकन ने प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।
बता दें कि धुर दक्षिणपंथी राजनेता इस बात पर अधिक अधिकार रखते हैं कि बजट कानून कैसे तय किया जाए। पिछले साल जुलाई में फ्लोरिडा के प्रतिनिधि मैट गेट्ज के नेतृत्व में 70 रिपब्लिकन सदस्यों ने यूक्रेन को दी जाने वाली सुरक्षा सहायता पूरी तरह बंद करने के प्रस्ताव का समर्थन किया था। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से ज़ेलेंस्की की कैपिटल हिल की यह यात्रा उनकी दूसरी यात्रा होगी। उनकी पहली यात्रा पिछले साल दिसंबर में हुई थी जब उन्होंने कांग्रेस के समक्ष एक भावुक भाषण दिया था, और रूसी “आक्रामकता” के खिलाफ सांसदों को एकजुट करने की कोशिश की थी।