वॉशिंगटन। भारतीय मूल के अमेरिकी करोड़पति कारोबारी विवेक रामास्वामी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने कहा कि उन्हें 2024 के आम चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनने की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने कहा कहा कि अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नामांकन हासिल करते हैं तो वह उन्हें वोट देंगे। एक टॉक शो में रामास्वामी (38 वर्षीय) ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने की स्थिति में ट्रंप को माफ करने का इरादा भी जताया। उन्होंने कहा, अगर डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवार बनते हैं तो मैं उनका समर्थन करूंगा और अगर मैं राष्ट्रपति बनता हूं तो मैं उन्हें माफ कर दूंगा, क्योंकि इससे देश को फिर से एकजुट करने में मदद मिलेगी।
पिछले महीने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की शुरुआती डिबेट हुई थी। इस बहस ने पूरे अमेरिका का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस डिबेट के बाद रामास्वामी की लोकप्रियता बढ़ी है। वह दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और भारतीय मूल की अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
रामास्वामी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो कई आरोपों का सामना कर रहे ट्रंप और उनकी ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीतियों का खुलकर समर्थन करते हैं, जिसमें जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर रुख भी शामिल है। अमेरिकी उद्यमी रामास्वामी ने कहा, ‘मेरा लब्बोलुआब यह है कि मैं उस व्यक्ति को वोट दूंगा जो मुझे लगता है कि इस देश को आगे ले जाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है। मुझे नहीं लगता बाइडन इस स्थिति में हैं। मुझे नहीं लगता कि जो बाइडन के बाद कमला हैरिस या कोई और कठपुतली भी इस स्थिति में है।’
रामास्वामी ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर रिपब्लिकन पार्टी के अपने कई समकक्षों के साथ उनकी असहमति हो सकती है, लेकिन उनका दृढ़ विश्वास है कि अमेरिका को प्रगति की ओर ले जाने में उनमें से कोई भी बाइडन या हैरिस से अधिक प्रभावी होगा।