रामास्वामी युवा और काफी प्रतिभावान हैं: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन।  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने भारतीय-अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी विवेक रामास्वामी की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि रामास्वामी वास्तव में एक अच्छे व्यक्ति हैं और वे काफी ऊर्जावान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में रामास्वामी बहुत अच्छे साबित होंगे। ट्रंप की प्रशंसा से संकेत मिलता है कि वह रामास्वामी को अपने साथी के रूप में रखने के लिए तैयार हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने कहा कि वह किसी न किसी रूप में खुद को अच्छा साबित करेंगे और बोले कि मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में खुद को प्रतिष्ठित किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने आगे कहा कि वह (रामास्वामी) एक स्मार्ट लड़का है। वह एक युवा है, उसमें बहुत प्रतिभा है, वह बहुत, बहुत, बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। उसके पास अच्छी ऊर्जा है।

विवेक रामास्वामी की लोकप्रियता भी अमेरिका में लगातार बढ़ रही है। उद्यमी रामास्वामी 23 अगस्त को मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन में बहस करने वाले आठ रिपब्लिकन उम्मीदवारों में से शीर्ष पर रहे। हालांकि वह अभी भी डोनाल्ड ट्रंप से पीछे हैं, कुछ संकतों से पता चलता है कि डोनाल्ड ट्रंप और विवेक रामास्वामी की जोड़ी एक हो सकती है, क्योंकि एक बार जब रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान होगा तब उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार का भी ऐलान हो सकता है।

अगर विवेक रामास्वामी ट्रंप के साथ संयुक्त टिकट पर अमेरिका के उपराष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह इस पद पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा नेता होंगे। इससे पहले साल 1857-1861 के दौरान जॉन बुचनन की सरकार में जॉन ब्रेकिनरिज सिर्फ 36 साल की उम्र में अमेरिका के उपराष्ट्रपति रहे थे। विवेक रामास्वामी अभी 38 साल के हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामास्वामी का जन्म नौ अगस्त 1985 को हुआ था और उनका पालन-पोषण सिनसिनाटी, ओहियो में हुआ। उनके माता-पिता केरल से अमेरिका चले गए थे। वह निक्की हेली और हर्ष वर्धन सिंह के साथ तीसरे भारतीय-अमेरिकी हैं, जो अगले साल जनवरी में प्राइमरी में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ होंगे।

Related Articles