इस साल की ईद सबसे कष्टदायक: इमरान खान

 इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल की ईद उनके जिंदगी की सबसे कष्टपूर्ण ईद साबित हुई। बकरीद के मौके पर इमरान खान ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि उनके 10 हजार समर्थक जेल में बंद है, जिन्हें अपराधी माना जा रहा है। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया  था, इस बात के लिए उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। हमारे नेता बहुत बहादुर हैं। डॉ. यास्मीन राशिद और आलिया हमजा आदि महिला नेताओं ने जेल जाने और पीटीआई छोड़ने से साफ इनकार कर दिया था। हमारे 16 कार्यकर्ताओं को गोली मार दी गई, वे शहीद हो गए। इसके अलावा आठ कार्यकर्ताओं के मारे जाने की आशंका है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, क्योंकि उनके परिजन और दोस्त पुलिस के डर से छिपे हुए हैं। ब्लैक डे की स्वतंत्र जांच नहीं की गई। इसलिए इस साल की ईद मेरे जिंदगी की सबसे कष्टपूर्ण रही। खान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी, उनके कार्यकर्ता और सभी देशवासी जल्द ही इस काले दौर से बाहर निकलेंगे और पहले से अधिक मजबूत होंगे।

हाल ही में, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान, तबाही की तरफ बढ़ रहा है और ईस्ट पाकिस्तान (मौजूदा बांग्लादेश) जैसी स्थितियां फिर पैदा हो सकती हैं। इमरान खान ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी गठबंधन उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रहा है। बता दें कि बीते दिनों इस्लामाबाद हाईकोर्ट परिसर से हुई इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं हुईं थी। जिसके खिलाफ अब सेना और पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। 

Related Articles